Navsatta
अपराधक्षेत्रीय

शिवगढ़ थाना इलाके में चोरों का आतंक,किसान के घर में रखे नगदी समेत जेवर और बर्तन हुए चोरी

अमित श्रीवास्तव

 

शिवगढ़, रायबरेली, नवसत्ता: थाना क्षेत्र के कुंभी ग्राम सभा नेमुलापुर गांव में बीती रात चोरों ने लाखों का माल पर कर दिया। देवी प्रसाद पुत्र राम सागर के यहां सीढ़ी लगाकर चोरों ने नगदी जेवर पीतल के कीमती बर्तन चोरी कर लिए। देवी प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी दयावती मकान के बगल में पालिशर पर दोनों लोग सो रहे थे। घर के एक कमरे में उनका लड़का मोनू और दूसरे कमरे में उनकी बेटी मोनी सो रही थी। मोनू की धर्मपत्नी संगीता अपने मायके गई हुई थी। रात में सीढ़ी लगाकर छत पर अंटिया बनी हुई है जिसमें दरवाजा नहीं था, चोर उसी से घर में उतर आए और बाहर से दोनों बच्चे जिन कमरों में सो रहे थे उनमें कुंडी लगा दिया। सुबह लगभग 5 बजे देवी प्रसाद की जब आंख खुली और घर गए तो उन्होंने देखा बाहर वाले दोनों कमरों में कुंडी लगी हुई है कुंडी खोल कर जीना के बगल वाले कमरे में गए तो देखा कपड़े बक्सा सब बिखरे हुए पड़े हैं ।एक बड़ा बक्से मे लगभग रुपए ₹25000 जो कि गेहूं बेचकर रखे हुए थे वह भी नहीं थे। बेटे मोनू की शादी मे मिले कीमती बर्तन भी गायब थे।बहू के जेवर व बेटी मोनी के छोटे बक्से में 5 हज़ार थे जिसमें बक्सा का ताला टूटा हुआ था और रुपए गायब थे। मोनी अपनी जरूरत के लिए बैती स्थित ब्यूटी पार्लर में काम सीखने जाती थी अपनी जरूरत के लिए हमेशा अपने पास पैसा रखती थी। शिवगढ़ थाना अध्यक्ष रवीन्द्र सोनकर ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित पोस्ट

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 05 मई 2021

navsatta

‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत कर सीएम योगी ने बच्चों को सौंपा राष्ट्रध्वज

navsatta

पति पत्नी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

navsatta

Leave a Comment