Navsatta
अपराधक्षेत्रीयराज्य

गौकशी के मामले में गिरफ्तार

 

अमित श्रीवास्तव

 

 5 माह से वांछित चल रहे अभियुक्त को शिवगढ़ पुलिस ने अयोध्या जिले से किया गिरफ्तार 

 

गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्यवाही 

 

शिवगढ़, रायबरेली, नवसत्ता : गौकशी के मामले में 5 माह पूर्व से वांछित चल रहे अभियुक्त तफसीर अहमद पुत्र तौफीक अहमद निवासी निचाला सूजागंज थाना- रुदौली जनपद अयोध्या को शिवगढ़ पुलिस ने रुधौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो कि बीती 18 जनवरी 2021 को सुबह 5 बजे शिवगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि अलीपुर के बारात घर में कई गोवंश बंधे हुए हैं। उनको काटा जा रहा है पुलिस जब सुबह दबिश देने पहुंची थी तो कई गोवंशों के सिर , एक पिकअप, ढाई कुंतल गौमांस, सहित मांस कटर बरामद हुआ था। पुलिस ने मौके से तफसीर अहमद पुत्र तौफीक अहमद सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त तफसीर अहमद पिछले 5 माह से वांछित चल रहा था। जिसे शिवगढ़ थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव,एसआई महराज यादव, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह ने अयोध्या जिले के रुधौली थाना क्षेत्र से दबोच लिया है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त तफसीर अहमद गोकशी के मामले में पिछले 5 से वांछित चल रहा था जिसके विरुद्ध गोकशी मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी अभियुक्त को अयोध्या जिले के रुधौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

 

 

संबंधित पोस्ट

उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक रहेंगे बंद

navsatta

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई आज सपा में होंगे शामिल

navsatta

योगी सरकार ने यूपी में 12 आईएएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, 7 आईपीएस को भी मिली नई तैनाती

navsatta

Leave a Comment