Navsatta
क्षेत्रीयचर्चा मेंचुनाव समाचारराज्य

“क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान”

गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता : विगत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशी अपने अपने एजेंडा के साथ मैदान में उतरे, अब जीत हासिल करने के बाद नव निर्वाचित प्रधान उन एजेंडा को कितना साकार करने वाले हैं, ये जानने के लिए नवसत्ता टीम ने बात की :

ग्राम सभा के ग्रामीणों कि समस्याओ का त्वरित समाधान करवाना हमारी पहली प्राथमिकता : किरन देवी

सलोन, रायबरेली : ब्लाक के खम्हरिया पूरे कुशल कि नवनिर्वाचित प्रधान किरन देवी व उनके सुपुत्र प्रधान प्रतिनिधि थाना सिंह से जब पिछले प्रधान द्वारा करवाए गए विकास कार्यों व कमियों की जानकारी लिया तो बताया कि पूर्व प्रधान द्वारा लोगों से आवास शौचालय के नाम पर रुपयों का लेना तथा नाली खडन्जो का निर्माण न करवाना आदि प्रमुख कमियां थीं इस बार अपने कार्यकाल में कार्ययोजना के बारे में बताया कि ग्राम सभा के हर पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा गांव के किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या होने पर मौके पर जाकर उसकी समस्या का त्वरित समाधान करवाएंगे ।

(साभार : संवाददाता नवसत्ता अनुभव शुक्ला)

 

पिछले 10 वर्षों में जो काम पूर्व प्रधान ने नहीं करवाया अब उन सभी अधूरे कार्यों पूरा करके ग्रामसभा को ऊंचाई पर ले जाना है : पुत्ती लाल मौर्य

 

ऊँचाहार, रायबरेली : ब्लॉक के ग्रामसभा बभनपुर बिकई से नवनिर्वाचित प्रधान पुत्ती लाल मौर्य उम्र 61 वर्ष से सवाल ये था कि पिछले वर्षों में पूर्व प्रधान ने क्या विकास कार्य किया क्या नहीं तो उन्होंने ज़वाब दिया कि वर्ष 2005 से 2010 तक मेरी पत्नी कमला देवी प्रधान थीं।आजादी के बाद जो ग्राम सभा स्तर पर विकास कार्य नहीं हुआ था। किसी ने भी नहीं किया, उस कामों को पूरा कराया गया। बाद 10 वर्षों तक पूर्व प्रधान ने कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जो नज़र आये,भेदभाव करके कार्य किया गया,उन्होंने केवल अपने लोगों का निजी विकास किया, अब मैं भेदभाव हटाकर ग्रामसभा की समस्त जनता के लिए विकास कार्य करूँगा।जहाँ आवश्यकता होगी सड़क निर्माण,खड़ंजा,नाली, गाँव में साफ़ सफ़ाई इत्यादि कार्य कराऊंगा तथा पात्रों को आवास,नल,राशन कार्ड,पेंशन इत्यादि लाभ दिलाने का कार्य करूँगा एवं सदैव सभी के सुख-दुःख में शामिल रहूँगा।जिन्होंने मुझे वोट दिया या नहीं सभी ग्राम सभा वासी हमारे अपने है।सभी के हित में जो होगा वही कार्यों करेंगे और कराएंगे।मै अपनी ग्राम सभा वासियों को धन्यवाद् देता हूं।जिनके आशीर्वाद से 2005 से 2010 कार्यकाल पूरा हुआ और दोबारा 2021में पुनः अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाया।

 

(साभार : संवाददाता नवसत्ता : राकेश कुमार)

संबंधित पोस्ट

विपक्ष एकजुट होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री को चुनौती दे सकता है:चिदंबरम

navsatta

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुनी आमजन की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश

navsatta

पंजाब कांग्रेस में कलह: विधायक दल की बैठक से पहले कैप्टन ने बुलाई मीटिंग

navsatta

Leave a Comment