Navsatta
क्षेत्रीय

मतगणना में रहना ज़रूरी, जान बचे या न बचे

रायबरेली नवसत्ता: ये तस्वीर है रायबरेली जिले के नसीराबाद नगर पंचायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की, जहां शासन द्वारा “प्रत्याशी एवं उनके चुनावी अभिकर्ताओं के लिए मतगणना केंद्र पर जाने की अनुमति प्राप्त करने के लिए कोविड जांच अनिवार्य है”,की शर्त पूरी करने के लिए निकटवर्ती क्षेत्रों से आये हुए प्रत्याशीगण एवं उनके अभिकर्ताओं के जमावड़े की, जिन्हें चुनाव में मिले वोटों की गिनती का साक्षी बनना अपने जीवन से ज्यादा प्यारा है। यहां एकत्रित लोगों द्वारा न तो स्वयं किसी मानक का अनुपालन किया गया न ही कठोरता से कोविड संक्रमण से बचाव के मानकों का अनुपालन करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन या पुलिस बल मौजूद था। जबकि जिला प्रशासन ने अपने सभी मातहतों को कड़े निर्देश दे रखे हैं, कि सभी मानकों एवं सावधानियों का कठोरता से पालन कराया जाए जिससे कि संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके, लेकिन न तो एकत्रित भीड़ कुछ सुनने को तैयार है और न ही स्थानीय प्रशासन के कान में जू रेंगती है।

संबंधित पोस्ट

सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह,खामियां मिलने पर सीएमओ को बुलाया मौके पर

navsatta

इलाहाबाद हाईकोर्ट के अब तक 44 अधिवक्ताओं को लील गया कोरोना काल

navsatta

बिना प्रोटोकाल जनपद अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी, प्रशासन में मचा हड़कम्प

navsatta

Leave a Comment