Navsatta
क्षेत्रीय

बिना विवाह ही युवती को उठा ले गया दबंग युवक

अक्षय मिश्रा

रायबरेली,नवसत्ता : कोतवाली लालगंज क्षेत्र के चिलौला गांव से दबंगई की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़ित मोहित पांडे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन राखी का विवाह थाना सरेनी जगन्नाथपुर के गुड्डू द्विवेदी के साथ पर हुआ था ।युवक के गलत आचरण के चलते विवाह कैंसिल हो गया था। सोमवार को दबंग युवक गुड्डू द्विवेदी ने फोन पर धमकी दी थी कि अगर अपनी बहन का विवाह मेरे साथ नहीं करोगे तो जबरन उठा ले जाऊंगा जिसकी शिकायत उसने लालगंज पुलिस से की थी, घटना को पुलिस ने हल्के में लिया और जांच पड़ताल नहीं की जिसका नतीजा यह रहा कि बुधवार को उक्त दबंग युवक गुड्डू दिवेदी उसकी बहन राखी पांडे को चिलौला गांव से जबरन उठा ले गया। बुधवार को मोहित पांडे ने फिर से कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

संबंधित पोस्ट

भारत ने बनाया रिकॉर्ड, आज 1 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

navsatta

रायबरेली : कोरोना की स्थिति 03 जून 2021

navsatta

जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान निर्धारित समय से हुआ प्रारम्भ

navsatta

Leave a Comment