Navsatta
क्षेत्रीय

बिना विवाह ही युवती को उठा ले गया दबंग युवक

अक्षय मिश्रा

रायबरेली,नवसत्ता : कोतवाली लालगंज क्षेत्र के चिलौला गांव से दबंगई की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़ित मोहित पांडे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन राखी का विवाह थाना सरेनी जगन्नाथपुर के गुड्डू द्विवेदी के साथ पर हुआ था ।युवक के गलत आचरण के चलते विवाह कैंसिल हो गया था। सोमवार को दबंग युवक गुड्डू द्विवेदी ने फोन पर धमकी दी थी कि अगर अपनी बहन का विवाह मेरे साथ नहीं करोगे तो जबरन उठा ले जाऊंगा जिसकी शिकायत उसने लालगंज पुलिस से की थी, घटना को पुलिस ने हल्के में लिया और जांच पड़ताल नहीं की जिसका नतीजा यह रहा कि बुधवार को उक्त दबंग युवक गुड्डू दिवेदी उसकी बहन राखी पांडे को चिलौला गांव से जबरन उठा ले गया। बुधवार को मोहित पांडे ने फिर से कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

संबंधित पोस्ट

ब्रजेश कुमार सोनकर बने कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष,पवन कुमार वर्मा महामंत्री निर्वाचित

navsatta

औरैया में ब्लैक फंगस की दस्तक, मरीज की मौत

navsatta

शबिस्ता बनीं रायबरेली कांग्रेस जिला प्रवक्ता

navsatta

Leave a Comment