Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 19 अप्रैल 2021

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता : कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 18 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 344 (देर रात) कुल – 344
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 267
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 916
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 111
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 1026 आरटीपीसीआर, 1446 एंटीजेन, 0 ट्रूनेट, कुल 2472 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 572450
1957 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 9446
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 561047
एक्टिव केस – 3058
रिकवर्ड केस – 6223
मृत्यु – 165
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 1780
एल – 2 कोविड -19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉजिटिव केस की संख्या – 112

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 20 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में जगतपुर 67.5 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर प्रथम स्थान पर रहा, एनटीपीसी अस्पताल, ऊँचाहार 65.8 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर एवं जिला अस्पताल रायबरेली(सीएचओ हॉल) 60.6 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहा, वही सिर्फ 2.9 प्रतिशत वैक्सीनेशन करके सलोन सबसे पीछे रहा।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/19.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 21 अप्रैल 2021

navsatta

डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए आरटीओ व एआरटीओ, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

navsatta

एनटीपीसी ऊंचाहार में जल संकट,बृहस्पतिवार को दिनभर पम्पिंग सेट चलाकर हुई पानी की सप्लाई

navsatta

Leave a Comment