Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 15 मई 2021

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता :

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 14 मई 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 44 (देर रात) कुल – 44
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 91
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 1832
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 209
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 2532 आरटीपीसीआर, 1693 एंटीजेन, 02 ट्रूनेट, कुल 4227 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 647881
7093 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 15836
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 624952
एक्टिव केस – 1329
रिकवर्ड केस – 14227
मृत्यु – 280
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 854
एल – 2 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या -122
एल – 3 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 22

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 19 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में 74.4 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर जिला अस्पताल रायबरेली (सीएचओ हॉल) प्रथम स्थान पर रहा, एनटीपीसी अस्पताल, ऊंचाहार  66.7 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा 58.3 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके एम्स रायबरेली तीसरे स्थान पर रहा। वहीं 0 प्रतिशत के साथ खीरों सबसे पीछे रहे।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/15.05.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

डीएम-एसपी ने डलमऊ गंगा घाट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये उचित दिशा निर्देश

navsatta

देवरिया में आरओ का कारनामा, मतगणना संपन्न होने से पहले प्रत्याशी को घोषित किया विजयी

navsatta

सलोन सीएचसी की स्टाफ नर्स मेनका की लापरवाही से गई नवजात शिशु की जान

navsatta

Leave a Comment