Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 10 मई 2021

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता :
कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 09 मई 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 11 (देर रात) कुल – 11
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 55
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 881
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 402
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 1732 आरटीपीसीआर,1185 एंटीजेन, 2 ट्रूनेट, कुल 2919सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 627049
2780 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 15276
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 608993
एक्टिव केस – 1802
रिकवर्ड केस – 13215
मृत्यु – 259
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 1313
एल – 2 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या -142
एल – 3 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 25

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 19 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में 120.4 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर जिला अस्पताल रायबरेली(सीएचओ हॉल) प्रथम स्थान पर रहा, बछरावां 116.7 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा 100 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके लालगंज तीसरे स्थान पर रहा। वहीं 8.7 प्रतिशत के साथ बेला भेला व नसीराबाद सबसे पीछे रहे।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/10.05.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी (भारत रत्न) की पुण्य तिथि मनाई

navsatta

80 रेल कर्मियों का हुआ कोविड टीकाकरण

navsatta

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9216 नए मरीज मिले, सक्रिय मामलों का आंकड़ा 99,976 पहुंचा

navsatta

Leave a Comment