Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 13 मई 2021

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता :

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 12 मई 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 124 (देर रात) कुल – 124
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 140
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 1008
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 386
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 2525 आरटीपीसीआर, 1951 एंटीजेन,04 ट्रूनेट, कुल 4476 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 632488
6817 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 15636
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 616852
एक्टिव केस – 1492
रिकवर्ड केस – 13873
मृत्यु – 271
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 971
एल – 2 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या -123
एल – 3 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 23

आज जिले के 21 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 20 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में 83.3 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर जिला अस्पताल रायबरेली (आइसोलेशन वार्ड) प्रथम स्थान पर रहा,  66.7 प्रतिशत के साथ एम्स रायबरेली दूसरे स्थान पर तथा 63.3 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके जिला अस्पताल रायबरेली (सीएचओ हॉल) तीसरे स्थान पर रहा। वहीं 7.5 प्रतिशत के साथ अमवां सबसे पीछे रहे।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/13.05.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

कोरोना कर्फ्यू अब 10 मई प्रातः 7:00 बजे तक : वैभव श्रीवास्तव

navsatta

International Yoga Day 2022: हमें योग को जानना, जीना, अपनाना और पनपाना है: पीएम

navsatta

जरूरी कार्य हो तभी एवं मास्क लगाकर ही बाहर निकले –सुनील सिंह

navsatta

Leave a Comment