Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 12 मई 2021

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता :

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 11 मई 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 25 (देर रात) कुल – 25
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 37
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 502
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 217
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 2243 आरटीपीसीआर, 1819 एंटीजेन,04 ट्रूनेट, कुल 4062 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 634585
5749 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 15434
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 613402
एक्टिव केस – 1459
रिकवर्ड केस – 13708
मृत्यु – 267
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 1010
एल – 2 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या -123
एल – 3 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 25

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 18 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में 91.7 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर लालगंज प्रथम स्थान पर रहा, जिला अस्पताल रायबरेली (सीएचओ हॉल) 69.2 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा 65 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके बछरावां तीसरे स्थान पर रहा। वहीं 4.2 प्रतिशत के साथ डीह सबसे पीछे रहे।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/12.05.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

डॉक्टर्स डे विशेष:जानिए अपने डॉक्टर के अनसुने किस्से,मिलिए रायबरेली के प्रख्यात ऑर्थो सर्जन डॉ. संजीव जायसवाल से

navsatta

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की 21 करोड़ की संपत्ति कुर्क

navsatta

सपा के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक में अखिलेश यादव चुने गए विधानमंडल दल के नेता 

navsatta

Leave a Comment