Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 29 अप्रैल 2021

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता:

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या

दिनांक 28 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 152 (देर रात) कुल – 152
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 175
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 880
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 245
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 1871 आरटीपीसीआर, 2856 एंटीजेन, 4 ट्रूनेट, कुल 4731 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 598180
3400 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 13191
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 581589
एक्टिव केस – 3973
रिकवर्ड केस – 9002
मृत्यु – 216
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 2653
एल – 2 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या -186
एल – 3 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 24

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 20 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में 114.2 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर डलमऊ प्रथम स्थान पर रहा, जिला अस्पताल रायबरेली(सीएचओ हॉल) 85.3 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा लालगंज एवं एनटीपीसी अस्पताल ऊंचाहार 74.2 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 0 प्रतिशत के साथ नसीराबाद सबसे पीछे रहा।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/29.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

एक दिन में 2 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन के साथ देश ने रचा इतिहास

navsatta

‘‘क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान’’

navsatta

ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए डीआरडीओ के सहयोग से प्रदेश में बनेंगे 10 नए प्लांट

navsatta

Leave a Comment