Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 28 अप्रैल 2021

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता :

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 27 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 184 (देर रात) कुल – 184
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 140
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 984
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 564
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 1362 आरटीपीसीआर, 1445 एंटीजेन, 5 ट्रूनेट, कुल 2812 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 593282
2382 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 12864
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 578036
एक्टिव केस – 3891
रिकवर्ड केस – 8761
मृत्यु – 212
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 2612
एल – 2 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या -209

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 16 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में 57.5 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर लालगंज प्रथम स्थान पर रहा, डीह 50 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा बछरावां 45.8 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहा। वहीं 5 प्रतिशत के साथ नसीराबाद सबसे पीछे रहा।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/28.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

17 सितंबर से पूरे प्रदेश में चलेगा आयुष्मान भवः अभियान

navsatta

दबंग जेई मनोज ने जबरन संविदा कर्मी को खम्भे पर चढाया जब हुई मौत तो पत्नी से साक्ष्य छीन धमकाया मुकदमा दर्ज

navsatta

लॉकडाउन से आज़ादी मिलते ही लापरवाह होने लगे लोग,रायबरेली में आम हैं सड़कों पर लापरवाही के नज़ारे

navsatta

Leave a Comment