Navsatta
क्षेत्रीय

शिवगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी,शनिवार को 69 की जांज में 6 कोरोना संक्रमित

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : शिवगढ़ क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है, कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को जहां 65 मरीजों की जांच में 10 की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई थी। वहीं शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ में की गई 69 मरीजों की जांच में 6 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में तैनात स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जयराम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आए 69 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 6 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों में शिवगढ़ का रहने वाला 36 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय अधेड व भौसी की रहने वाली 62 वर्षीय महिला, 47 वर्षीय अधेड़, बेड़ारु का रहने वाला 17 वर्षीय किशोर, पूरे मेहरवान का रहने वाला 22 वर्षीय युवक शामिल है।

संबंधित पोस्ट

धूमधाम से मनाया गया परशुराम जन्मोत्सव

navsatta

दो वर्ष बाद रथयात्रा पर निकले भगवान जगन्नाथ

navsatta

इको गार्डन में उमड़ी किसानों की भीड़, महापंचायत में बताई अपनी मांगें

navsatta

Leave a Comment