Navsatta
क्षेत्रीय

वर्तमान में 15 न्यायिक अधिकारी व 34 तृतीय व चतुर्थ कर्मचारी कोरोना पाजीटिव होने पर न्यायालय 21 अप्रैल तक बन्द

  • रायबरेली, नवसत्ता :
    जनपद न्यायालय में वर्तमान समय में 15 न्यायिक अधिकारी व 34 तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव प्राप्त होने पर जनपद न्यायालय को 21 अप्रैल तक, सेनिटाइजेशन आदि कार्य हेतु सभी न्यायालय व कार्यालय पूर्णतः सील किया गया है। 22 अप्रैल को सभी न्यायालय पूर्ववत खुलेंगे।
    यह जानकारी जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा दी गई है।20 अप्रैल के अपराधिक व सिविल वादों की तिथि अब 20 मई तिथि नियत: जिला जजमाननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जनपद न्यायालय रायबरेली में 20 अप्रैल 2021 के नियत अपराधी व सिविल वादों की तिथि बढ़ा दी गई है। अब 7 अप्रैल के अपराधी व सिविल केसों की जनरल डेट 20 मई 2021 है।
    जनपद के न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने जानकारी देते हुए बताया है कि नोडल अधिकारी कम्प्यूटर, सहायक आदि को निर्देश दिये है कि अपराधी व सिविल केसो पर आवश्यक कार्यवाही करें।

संबंधित पोस्ट

उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा ने किया खम्हरिया पूरे कुशल गांव का किया औचक निरीक्षण

navsatta

सड़क दुर्घटना में एक की मृत्यु 3 घायल

navsatta

एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी

navsatta

Leave a Comment