Navsatta
Uncategorizedक्षेत्रीय

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से युवक गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता:  रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित दौलत खेड़ा मोड़ के पास टेण्ट के सामान से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित खंती में पलट गया। जिसके नीचे एक युवक दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। युवक की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक एक ट्रैक्टर ट्राली टेण्ट का सामान लादकर रौनी गांव के लिए जा रही थी। बताते हैं कि दौलत खेड़ा मोड़ के पास जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली पहुंची ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, जिससे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित खंती में पलट गई, जिसके नीचे पूरे गंगादीन का रहने वाला प्रमोद कुमार नाम का युवक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोगों ने आनन-फानन में युवक को बाहर निकाला। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया|

संबंधित पोस्ट

जिले में हो रही बारिश से धान की खेती को फायदा,मेंथा की फसल को हो रहा नुकसान

navsatta

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सीताकुंड घाट का किया निरीक्षण

navsatta

सीआईएससीओ में छात्र को 14.85 लाख पैकेज का जॉब ऑफर

navsatta

Leave a Comment