Navsatta
चर्चा मेंदेशमुख्य समाचारस्वास्थ्य

वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत, 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लगवा सकेंगे वैक्सीन

राय अभिषेक
वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत 
18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के लिए 28 अप्रैल 2021 से पंजीकरण की शुरुआत  
 
1 मई 2021 से दी जाएगी वैक्सीन 
लखनऊ, नवसत्ता:  कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में दूसरे चरण के बाद अब युवाओं को ध्यान में रखते हुए तीसरे चरण की शुरुआत की जा रही है जिसमे देश के 18 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले व्यक्तियों के लिए दिनांक 28 अप्रैल 2021, दिन बुधवार से कोविन प्लेटफार्म (www.cowin.gov.in) और आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण शुरु हो जाएगा| जिसके बाद देश का कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर का है, अपना पंजीकरण करा सकता हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की वैक्सीन 1 मई 2021, दिन शनिवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले पंजीकृत व्यक्तियों को देने की शुरुआत हो जाएगी जिसके लिए पंजीकरण करके निकटवर्ती वैक्सीनेशन केंद्र जाना पड़ेगा|
स्वास्थ्य मंत्रालय @MoHFW ने ट्वीटर के माध्यम से जानकारी दी कि दिनांक 1 मई 2021 से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 18 वर्ष से
अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए प्रारंभ हो जायेगा जिसके लिए कोविन प्लेटफार्म और आरोग्य सेतु एप  पर दिनांक 28 अप्रैल 2021 से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो रही है|
गौरतलब है की अभी सिर्फ  45 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को ही वैक्सीन लगवाने का प्रावधान था परन्तु देश में कोरोना संक्रमण के अप्रत्याशित रूप से हो रहे फैलाव और दिन दूनी रात चौगुनी बढती संक्रमित मरीजो की संख्या के मद्देनजर भारत सरकार ने तीसरे चरण का फैसला लिया है|
कोविन प्लेटफार्म (www.cowin.gov.in) या आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण की प्रक्रिया –
–  www.cowin.gov.in या आरोग्य सेतु एप पर रजिस्टर/साइन इन क्लिक करें
– अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर अंकित करे
– आपको 10 अंकों का ओटीपी मिलेगा
– ओटीपी डाल कर वेरीफाई क्लिक कर दें
– पूछे गए सभी विवरण को सही सही भरे एवं रजिस्टर पर क्लिक करें
– अपने सुविधा के अनुसार अपना  वैक्सीनेशन  शेड्यूल  करे और आपके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इसके बाद आपको रेफरेंस आइडी (Reference ID) मिलेगा जिसको अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ आपको अपने द्वारा चुने हुए वैक्सीनेशन केंद्र पर तय दिन व समय पर जाना होगा|

संबंधित पोस्ट

अब तक फाइनल कांग्रेस के 100 टिकट में 60 महिलाओं को

navsatta

मेरा नाम सावकर नहीं, राहुल गांधी है, माफी नहीं मांगूंगा

navsatta

Bihar Cabinet Latest Update: नीतीश-तेजस्वी सरकार का कैबिनेट विस्तार, 31 मंत्री हुए शामिल

navsatta

Leave a Comment