Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरराज्यशिक्षा

UP Board 10th Result Out: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 घोषित, कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर, 88.25% पास

लखनऊ,नवसत्ता: यूपी बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. जोकि पिछले काफी समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. यूपी बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. तो वहीं, 12वीं क्लास के नतीजे शाम 4 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे. छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर नतीजे देख सकते है.

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंक प्राप्त करके टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर में मुरादाबाद की दो छात्राएं संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा रहीं. दोनों का 97.50 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर रहे. उन्हें 97.33 फीसदी अंक मिले हैं.

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में चौथे स्थान पर कानपुर नगर की पलक अवस्थी और प्रयागराज की आस्था सिंह हैं. पांचवे नंबर पर सीतापुर की एकता वर्मा, रायबरेली के अथर्व श्रीवास्तव, कानपुर नगर की नैंसी वर्मा और कानपुर नगर की ही प्रांशी द्विवेदी हैं. इस बार परीक्षा में 85.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

इस साल हुई यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में कुल 51 लाख 92 हजार 689 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे.

संबंधित पोस्ट

रील लाइफ के साथ ही रियल लाइफ में भी हीरो हैं आनन्द ओझा

navsatta

वेटिंग टिकट वालों को मिली राहत: रेलवे ने बदला चार्टिंग सिस्टम, अब 8 घंटे पहले बनेगा चार्ट

navsatta

बहू के अत्याचार से परेशान वृद्ध ने अपनी जान की लगाई एसपी से गुहार

navsatta

Leave a Comment