Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

रफ्तार का कहरःदो की मौत, तीन घायल

उन्नाव,नवसत्ताः बीघापुर थाने के सामने एक तेज रफ्तार कार नियंत्रण खोकर सड़क किनारे दुकान से टकरा कर पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। दुकान किनारे खड़े दो अन्य लोग भी बुरी तरह घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए उन्नाव के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मौके पर मौजूद राहगीर संदीप मिश्र के मुताबिक यह घटना आज रात साढ़े नौ बजे की है। सौ के ऊपर तेज रफ्तार कार अचानक बीघापुर थाने के सामने मोड़ पर सड़क किनारे बनी दुकान में घुस कर पलट गई। इस दुर्घटना में मौके पर ही दो कार सवार की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। कार का नम्बर यूपी 35 बीए 3109 है जो विनोद कुमार के नाम पंजीकृत है। चश्मदीदों के अनुसार सड़क किनारे खड़े इमरान और लालू भी कार की चपेट में आकर घायल हुए हैं जिनको इलाज के जिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित पोस्ट

जल के बिना जीवन की कल्पना असंभवः राष्ट्रपति

navsatta

भारत का पहला ‘सूर्य मिशन’ अगले साल हो सकता है लॉन्च

navsatta

ब्रेन ट्यूमर दिवस एक उम्मीद, एक चेतावनी, एक नई शुरुआत

navsatta

Leave a Comment