Navsatta
राजस्थानराज्य

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने उदयपुर में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को पांच करोड़ रूपये के ऋण पत्र सौंपे

जयपुर, 23 अगस्त (नवसत्ता )। केंद्रीय वित्त एवं सहकारिता मामलात मंत्री निर्मला सीतारमन गुरूवार को दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को उदयपुर पहुंचीं और बीएन कॉलेज रोड़ स्थित सीडबी कार्यालय का अवलोकन किया। वहां वित्त मंत्री ने चार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को लगभग पांच करोड़ रूपये के ऋण के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री  जीतन राम मांझी, भारत सरकार के वित्त विभाग के सचिव श्री एम. नागराजू एवं उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सीतारमन ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों से उद्योगों में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की एवं पूर्व के कार्यकलापों की समीक्षा की। साथ ही भविष्य में जल्द ही समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सिडबी चेयरमैन श्री मनोज मित्तल, मुख्य महाप्रबंधक श्री विवेक मल्होत्रा, जीएम श्री अशोक पांडे, डीजीएम श्री अभयकुमार जैन भी उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

भारत को जानने के लिए संस्कृत का ज्ञान आवश्यक : पद्मश्री चमू

navsatta

कोरोना का नया रूप डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक, दो सैन्य अधिकारी सहित 7 संक्रमित

navsatta

उत्तर प्रदेश में बढ़ी 473.91 एमएलडी सीवर शोधन की क्षमता

navsatta

Leave a Comment