Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरराज्य

राजपूत रेजिमेंटल सेंटर के 100 साल पूरे होने पर अल्ट्रामैराथन शुरू

लखनऊ,नवसत्ता: राजपूत रेजिमेंटल सेंटर (RAJPOOT REGIMENTAL CENTRE) फतेहगढ़ छावनी में स्थापना के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. सौ साल पूरे होने और अपने युद्ध नायकों की याद में, आज सुबह लखनऊ से सोमनाथ द्वार कैन्ट से जनरल राजीव शर्मा ने फ्लैग दिखाकर राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़ तक 187 किमी की दूरी को कवर करते हुए एक अल्ट्रा-मैराथन रैली शुरू किया.

अल्ट्रा मैराथन का उद्देश्य सौ गौरवशाली वर्षों को याद करना और साथ ही साथ सभी नागरिकों के लिए एक सर्वोपरि आवश्यकता के रूप में फिटनेस और अच्छे स्वास्थ्य के महत्व को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करना है. और साथ ही साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाना और शहीदों को श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने हमारे सुरक्षा और सम्मान के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है.

इस आयोजन का उद्देश्य हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा सर्वोच्च बलिदान और आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के साथ-साथ 1971 युद्ध के 50वीं वर्षगांठ (स्वर्णिम विजय वर्ष) के अवसर पर हमारे साहसी युद्ध नायकों की वीरता को प्रदर्शित करने के लिए जागरूकता पैदा करना है  अल्ट्रा मैराथन के प्रतिभागियों में राजपूत रेजिमेंटल सेंटर के दो अधिकारी, दस जेसीओ और 50 अन्य पद शामिल हैं.

संबंधित पोस्ट

किसान महापंचायत को लेकर तैयारियां शुरू, नौ जिलों की फोर्स देखेगी सुरक्षा व्यवस्था

navsatta

पीठासीन अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समुचित शक्तियाँ प्रदत्त हैं: डीएम चुनाव के दौरान निष्पक्षता, शुचिता दिखनी भी चाहिए, आरम्भ से ही सतर्क एवं चैकन्ने रहें: वैभव श्रीवास्तव

navsatta

गहराता बिजली संकट और ऊर्जा मंत्री का ड्रामाः जनता बेहाल, वादे हवा-हवाई!

navsatta

Leave a Comment