Navsatta
आस्थाखास खबर

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गंगोत्री धाम के कपाट खुले

गंगोत्री /रूद्रप्रयाग, नवसत्ता : देवभूमि उत्तराखंड में पवित्र पावन गंगा नदी के उद्गम स्थल स्थित मां श्रीगंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान पूर्वक शनिवार को बैशाख शुक्ल तृतीया के शुभ मुहुर्त पर सुबह सात बजकर 31 मिनट पर खुल गये।
इस अवसर पर मां गंगा की आरती हुई तथा जन कल्याण की कामना की गयी।
श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत तथा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा स्थगित है। उन्होंने कहा कि स्थितियां सामान्य होने पर चारधाम यात्रा शुरू हो सकेगी। श्रद्वालुजन अपने घरों में पूजा-अर्चना करें। उल्लेखनीय है कि चारधाम यात्रा स्थगित होने के कारण धामों के कपाट सांकेतिक रूप से खुल रहे है। केवल पूजा परंपरा से जुड़े लोगों को ही धामों में जाने की अनुमति है। धामों में पूजा- अर्चना विधिवत रूप से चलती रहेगी।
आज गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के समय भी कोरोना मानकों संचालन प्रक्रिया का पालन किया गया। इस अवसर पर श्री गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, सचिव दीपक सेमवाल, राजेश सेमवाल, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के विशेष कार्याधिकारी, प्रभारी अधिकारी गंगोत्री धाम राकेश सेमवाल, अरविंद सिंह नेगी, कल्याण सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व, शुक्रवार को मां गंगा की भोग मूर्ति भैरों घाटी पहुंची थी। जहां से आज प्रात: चार बजे मां गंगा की डोली ने गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान किया था।

with UNI Input

Posted by : Garima

संबंधित पोस्ट

योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, सरकारी व निजी कार्यालयों में 50 फीसदी उपस्थिति

navsatta

Borish Johnson Resign: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन देंगे इस्तीफा

navsatta

रायबरेली में यूट्यूब ने बनाया गुनहगार,वीडियो देखकर बना मुख्तार अंसारी का गुर्गा,व्यापारी से मांगी दो लाख की रंगदारी

navsatta

Leave a Comment