Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन बच्चों समेत 5 की मौत

मऊ,नवसत्ता : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां गड्ढे में फंसकर एक कार पलट गई। जिसमें तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार हादसा दोहरीघाट थाने इलाके के सोनबरसा गांव के पास सड़क किनारे एक गड्ढे में फंसकर एक कार पलट गई। हादसे मेेंं मृतक मधुबन में अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। मृतक गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि गोरखपुर के चौरी चौरा निवासी महेश प्रसाद की ससुराल मधुबन में दुबारी मोड़ पर है। उनकी ससुराल में कोई कार्यक्रम था। इसी में शामिल होने के लिए वो अपनी कार में पर सवार होकर जा रहे थे। इसमें महेश का पूरा परिवार मौजूद था।

जैसे ही दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बेलौली सोनवरसा के पास पहुंचे की महेश को अचानक झपकी आ गई। इसी दौरान कार सड़क किनारे गड्ढे की चपेट में आ गई और हादस हो गया। परिवार के पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दो बच्चों का इलाज अभी चल रहा है।

संबंधित पोस्ट

राष्ट्रपति ने अमृत उद्यान ग्रीष्मकालीन वार्षिक संस्करण, 2024 के उद्घाटन समारोह में भाग लिया

navsatta

कोरोना संक्रमण से 1399 लोगों की गयी जान, एक्टिव केस 15 हजार के पार

navsatta

केंद्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा अब 10 अक्टूबर को

navsatta

Leave a Comment