Navsatta
राजस्थानराज्य

जलदाय मंत्री ने तालाब में डूबे बालकों के परिजनों को ढांढस बंधाया

जयपुर, 23 अगस्त(नवसत्ता )। जलदाय एवं भूजल मंत्री  कन्हैया लाल चौधरी गुरुवार को टोंक जिले के उनियारा उपखंड की ग्राम पंचायत मोहम्मदगढ़ के ग्राम रघुनाथपुरा खुर्द पहुंचे। यहां  गत दिनों तालाब में डूबने से एक ही परिवार के चार बालकों की मृत्यु हो गई थी।  चौधरी ने उन बालकों घर पहुंचकर इस घटना पर दुःख व्यक्त किया एवं परिवाजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में परिजनों के साथ है। जलदाय मंत्री ने जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा को निर्देश दिए कि मृतक आश्रितों को पात्रता के अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवायें  तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करें।
इस दौरान निवाई-पीपलू विधायक श्री रामसहाय वर्मा, जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व विधायक  अजित सिंह मेहता, राजेंद्र गुर्जर मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच कालाबाजारी का धंधा जोरों पर

navsatta

स्‍वदेशी उत्‍पादों से ग्लोबल मार्केट में चीन की झालरों की चमक पड़ी फीकी

navsatta

कायस्थ समाज किसी भी दल का आंख मूंद कर समर्थन नहीं करेगा: डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव

navsatta

Leave a Comment