Navsatta
खास खबरमुख्य समाचारराज्यशिक्षा

शासन का स्थानांतरण नीति जिले के विद्यालयों पर पड़ा भारी

पयागपुर,बहराइच /नवसत्ता -विकास खण्ड पयागपुर क्षेत्र में शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद दो विद्यालय शिक्षकों के अभाव में बन्द होने के कगार पर पहुँच गए है।जबकि क्षेत्र के करीब एक दर्जन विद्यालय शिक्षकों के गैर जनपद स्थानांतरण से विद्यालयों के नौनिहालों के भविष्य की जिम्मेदारी शिक्षामित्रों के भरोसे रहेगी ।विकास खण्ड पयागपुर में स्थिति पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत मानवेन्द्र सिंह व प्रा बि कलहवापुर में तैनात शिक्षिका प्रीति दिनकर व अलका का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है ।

यहाँ स्थानांतरण हुए शिक्षक व शिक्षाकाये के अलावा कोई भी दूसरे शिक्षकों की तैनाती न होने से दोनों विद्यालय शिक्षकों के अभाव में बन्द होने के कगार पर है  वही क्षेत्र के करीब एक दर्जन ऐसे विद्यालय भी है जहाँ शिक्षकों के स्थानांतरण होने के बाद विद्यालय के नौनिहालों के  पाठन कि जिम्मेदारी अब शिक्षामित्रों के कंधों पर रहेगी

इस मामले पर खण्डशिक्षाधिकारी वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी ने बताया कि दो शिक्षाकाये व एक शिक्षक का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है ऐसे में इन विद्यालयों में अभी कोई भी शिक्षकों की तैनाती नही हुई है उन्होंने बताया कि शिक्षकों के सत्यापन की प्रक्रिया अभी चल रही है  इसलिए अभी स्थिति स्पष्ट नही है लेकिन जहाँ भी दिक्कत होगी वहाँ शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था करायी जाएगी।

संबंधित पोस्ट

ट्रिलियन डॉलर ईकोनॉमी बाई रोड!

navsatta

वन एवं पर्यावरण मंत्री ने की जनसुनवाई, आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु दिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश

navsatta

आसमान में हमारा परिवार: सहकर्मियों ने एआई171 के क्रू को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

navsatta

Leave a Comment