Navsatta
राजस्थानराज्य

विधानसभा अध्यक्ष ने जवानों के साथ मनाया रक्षा पर्व

जयपुर,20 अगस्त(नवसत्ता )। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र एक में तैनात महिला व पुरुष सिपाहियों के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाया। उन्होंने कहा कि अपने घर परिवार से दूर रह रहे ये जवान ही हमारे असली रक्षक हैं। इन्हीं के कारण हम बेफिक्र होकर रहते हैं। हमें इन जवानों पर गर्व हैं।

विधानसभा अध्य्क्ष श्री देवनानी सोमवार को सीआरपीएफ पहुंचे। बड़ी संख्या में महिला सिपाहियों ने उन्हें राखी बाँधी। देवनानी एवं उनके साथ शहर से आई महिला कार्यकर्ताओं ने जवानों को राखी बाँधी।

इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर रह कर सदैव देश सेवा में तत्पर रहने वाले ये सिपाही हमारे देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं। इन्हीं के कारण हम आज निश्चिंत होकर रह पाते हैं। देशवासियों का भी फर्ज है कि इन सिपाहियों का सदा हौसला बढ़ाए।

उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा में सीआरपीएफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। देश हमेशा इन जवानों के साथ खड़ा रहेगा। इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने ट्यूब वैल लगाने की मांग  की। इस पर श्री देवनानी ने हाथों-हाथ जलदाय विभाग के अफसरों को बुलाकर  ट्यूब वैल सीआरपीएफ परिसर में लगाने की घोषणा  की।

संबंधित पोस्ट

पहले रामपुरी चाकू के जरिए होता था शोषण, आज दे रहा है सुरक्षा: सीएम योगी

navsatta

नतीजों के बाद अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव पर टिकी नजर

navsatta

बस्तर बैंड की धुन पर झूमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बजाया मुंडा बाजा

navsatta

Leave a Comment