Navsatta
खास खबरदेश

कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद

सोपोर, नवसत्ता: जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में एक और आतंकी हमले की घटना सामने आई है। जिले के आरामपोरा में नाका पर आतंकवादियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम को निशाना बनाकर उन पर फायरिंग की।
इस घटना में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। वहीं दो अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। इसके अलावा ३ आम नागरिकों की भी इस आतंकी हमले में मौत हो गई है।
बता दें कि ये आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम पर सोपोर के आरामपुरा में एक नाके पर हुआ। हमले के बाद घायलों को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, वहां उनका इलाज किया जा रहा है।
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा कि सोपोर में हुए हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। वहीं दो आम नागरिकों की भी इस हमले में मौत हो गई। दो अन्य पुलिसकर्मी भी हमले में घायल हुए हैं। इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि आतंकियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। हम जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे। यह एक बड़ा आतंकी हमला है। उन्हें इसकी सजा जरूर मिलेगी।

संबंधित पोस्ट

नया बजट, नए छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा तय करने वाला: सीएम बघेल

navsatta

POK अपने आप भारत का हिस्सा बन जाएगा: वी के सिंह

navsatta

भोजपुरी सिनेमा टिकट काउंटर पर जबरदस्त फेरबदल

navsatta

Leave a Comment