Navsatta
अपराधक्षेत्रीय

रायबरेली में लव जेहाद:मोहम्मद गब्बर ने बउवा लोध बनकर सावित्री देवी से किया विवाह,गिरफ्तार

अक्षय मिश्रा

रायबरेली,नवसत्ता:रायबरेली में लव जेहाद का मामला सामने आया है।यहां मोहम्मद गब्बर,बउआ लोध बनकर एक हिन्दू विधवा को ब्याह लाया।मोहम्मद गब्बर चूंकि खुद हिन्दू विधवा के घर पर जमाई बनकर रहने लगा था इसलिए काफी दिन तक यह राज़ नही खुला।मोहम्मद गब्बर की अपने परिजन से फोन पर हो रही बातचीत से हिन्दू विधवा को शक हुआ तो उसने पूछताछ की।मोहम्मद गब्बर ने शादी के डेढ़ महीने बाद कुबूल किया कि वह मुस्लिम है।हिन्दू विधवा लोक लाज के डर से चुप रही।बाद में मोहम्मद गब्बर हिन्दू विधवा पर गांव छोड़कर लालगंज में किराए पर रहने की ज़िद करने लगा।इसके साथ ही मोहम्मद गब्बर उसे प्रताड़ित भी करने लगा।महिला ने तंग आकर लालगंज कोतवाली में तहरीर दी।पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मोहम्मद गब्बर को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली अंतर्गत सेमरपहा शाह बक्श का पुरवा का है।गांव निवासी मोहम्मद गब्बर पुत्र लियाकत अली पर आरोप है कि उसने अपना नाम बउआ लोध रखकर गदागंज थाना क्षेत्र के चोखदार का पुरवा गांव निवासी विधवा सावित्री से गत 20 मई को रायबरेली के मंशा देवी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई।आरोप है कि शादी के बाद सावित्री को पता चला कि वो मुस्लिम धर्म का है और शादीशुदा है, लेकिन बदनामी की डर से वह चुप रही।
आरोप ये भी है कि गब्बर ने महिला से बाइक, जेवरात और कैश ले लिया और पुनः पैसे की मांग भी करता रहा। इसे लेकर दोनो में विवाद बढ़ गया।मामला लालगंज कोतवाली में पहुंच गया।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।सीओ लालगंज डॉ अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि आज लालगंज कोतवाली में एक महिला ने तहरीर दी कि मोहम्मद गब्बर ने बऊआ लोध बनकर शादी की लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसके जेवर बेचकर उसका उत्पीड़न करने लगा।महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गब्बर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संबंधित पोस्ट

काबुल धमाकों में केरल से जुड़े 14 लोग शामिल, दो पाकिस्तानी भी हिरासत में

navsatta

रायबरेली में टॉप टेन अपराधियों की शामत,टॉप टेन अपराधी पप्पू चिकना का दो मंजिला मकान कुर्क

navsatta

रायबरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरती सिंह का पलड़ा भारी, कांग्रेस को मिल सकती है यहां संजीवनी

navsatta

Leave a Comment