Navsatta
खास खबरमनोरंजन

नवरात्रि के अवसर पर सिंगर फाल्गुनी पाठक का नायाब तोहफा ‘वसालड़ी’

मुंबई,नवसत्ता: गरबा क्वीन सिंगर फाल्गुनी पाठक हमेशा से ही नवरात्रि के अवसर पर आमलीक से हट कर अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ नया करते रहती हैं. इस नवरात्रि फाल्गुनी पाठक लेकर आयीं हैं संगीत प्रेमियों के लिए विनोद भानुशाली द्वारा निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘वसालड़ी’.
इस कलरफुल, वाइब्रेंट और एनर्जेटिक  गरबा वीडियो को जिगर सोनी और सुहराद सोनी द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है, जो वीडियो में भी हैं, जबकि वीडियो संजय लोंधे द्वारा निर्देशित किया गया  है. इस गाने के लिए फाल्गुनी ने शैल हांडा के साथ टीम अप किया है. शैल ने इस गाने को कंपोज़ किया और  फाल्गुनी के साथ मिलकर गाया है, और इसके बोल अशोक अंजाम ने लिखा है.
निर्माता विनोद भानुशाली कहते हैं, “फाल्गुनी पाठक के गानों  के बिना नवरात्रि अधूरी है. उनके गाने आज भी हमें याद हैं और एक म्यूजिक लेबल के रूप में हमने अपने प्रशंसकों को गरबा करने के लिए एक नया गाना देने का  प्रयास किया है. ‘वसालड़ी ‘ उनके संगीत के असली सार को दर्शाता है, उनकी सिग्नेचर स्टाइल के साथ अपनेपन की भावना लाती  है और हमें पूरा विश्वास है कि नवरात्रि के सीजन में संगीत प्रेमियों को काफी पसंद आएगा.”
बकौल सिंगर फाल्गुनी पाठक इस नवरात्रि में ‘वसालड़ी ‘ उनके लिए मेरी तरफ से एक नायाब तोहफा है. मैं अपने प्रशंसकों के प्यार के लिए म्यूजिक वीडियो बनाती हूँ.

संबंधित पोस्ट

Himachal Pradesh: कुल्लू में बादल फटने से मची भीषण तबाही, पांच लोग लापता

navsatta

आज़म खान पर चोरी का मुकदमा दर्ज

navsatta

रिटायरमेंट के 3 दिन के भीतर खाते में आएंगे पैसे

navsatta

Leave a Comment