Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

शामली: हत्या के आरोप में बेटी-दामाद समेत 4 लोग गिरफ्तार

शामली,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने 55 वर्षीय एक महिला की हत्या करने के आरोप में उसकी बेटी एवं दामाद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उषा देवी कांधला थाना क्षेत्र के तहत शामली में रामपुर खेड़ी गांव के जंगल में 31 जनवरी को मृत मिली थी.

पुलिस अधीक्षक सुरीति माधव ने बताया कि ऐसा आरोप है कि देवी की बेटी प्रियंका ने अपने पति शिवम और दो अन्य लोगों राजेंद्र और नौशाद की मदद से अपनी मां की गला घोंटकर हत्या की थी.

उन्होंने कहा कि प्रियंका ने अपनी मां की मर्जी के खिलाफ तीन साल पहले शिवम से शादी की थी. देवी ने उनकी शादी को स्वीकार नहीं किया था, जिससे प्रियंका नाराज थी और उसने अपनी मां की हत्या करने का फैसला किया. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

संबंधित पोस्ट

कड़कडड़ूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा के आरोपी उमर खालिद को दी जमानत

navsatta

बरेली में बैंक के गार्ड ने ग्राहक को मारी गोली,ग्राहक के मास्क न लगाए जाने पर की फायरिंग

navsatta

कहां गए सब दानवीर,अब कौन बनेगा सोनू सूद

navsatta

Leave a Comment