Navsatta
खास खबरखेलचर्चा मेंदेशविदेश

सेरेना ने हार के साथ टेनिस को कहा अलविदा

नई दिल्ली, नवसत्ता: अमेरिका की टेनिस स्टार और ऑल टाइम फेवरेट सेरेना विलियम्स का करियर यूएस ओपन के तीसरे राउंड में मिली हार के बाद खत्म हो गया. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आइला टॉमलियानोविक ने 7-5, 6-7(4), 6-1 से हराया. सेरेना को आखिरी बार कोर्ट पर देखने आए फैंस ने उन्हें खड़े होकर अंतिम विदाई दी.

सेरेना यूएस ओपन में पहली बार 1999 में खेली थी. तब वह केवल 17 साल की थी लेकिन अब वह शादीशुदा है और उनकी पांच साल की बिटिया भी है. सेरेना इस महीने 41 साल की हो जाएगी.

पिछले दो दशक से अधिक समय से टेनिस कोर्ट पर कई कीर्तिमान स्थापित करने वाली सेरेना विलियम्स का यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सफर तीसरे दौर में थम गया जबकि एक अन्य दिग्गज एंडी मरे भी हारकर बाहर हो गए. सेरेना पहले ही संकेत दे चुकी थी कि यह यूएस ओपन में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. उन्होंने मैच के बाद कहा, यह मेरे लिए अब तक का सबसे अविश्वसनीय सफर रहा है. मैं उस हर व्यक्ति की आभारी हूं जिसने सेरेना आगे बढ़ो, कह कर मेरा हौसला बढ़ाया.

संबंधित पोस्ट

ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल में डिप्लोमा इंजीनियर संघ भी हुआ शामिल

navsatta

संदिग्ध हालात में जेल में बन्दी की मौत

navsatta

बस्ती में हाईवे पर ट्रेलर में जा घुसी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

navsatta

Leave a Comment