Navsatta
क्षेत्रीयचुनाव समाचार

उपजिलाधिकारी ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक,आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के दिये निर्देश

संवाददाता : अमित श्रीवास्तव

रायबरेली : विकास खण्ड शिवगढ़ के खण्ड शिक्षा कार्यालय में
उपजिलाधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए प्रत्याशियों के साथ बैठक की, जिसमें थाना अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि, उपजिलाधिकारी सविता यादव ने निर्देश दिये कि सभी प्रत्याशी प्रधान, क्ष्रेत्र पंचायत, जिला पंचायत तथा सदस्य सभी को आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है, उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को किसी प्रकार का लालच देना या दबाव बनाना इत्यादि, तय मानकों से अधिक व्यय करना, मतदान बूथ पर मतदान कर्मियों के साथ जोर दबाव या धमकी देना आदि इस प्रकार का कोई भी कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी प्रत्याशी ऐसे किसी भी कार्य में लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। पंचायत चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप कराने की जिम्मेदारी मतदाताओं ,प्रत्याशियों, मतदान कर्मियों तथा प्रशासन सभी की है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सविता यादव के साथ क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह, शिवगढ़ थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार यादव, एस एस आई राम कृपाल सिंह, एस आई अनिल शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा 24 मई को जनपद में

navsatta

शहर के सभासदों ने भी नकारा 90% सेनेटाईज़ेशन का दावा, बयाँ किया दर्द

navsatta

इमरान मसूद के सगे भाई समेत 2 नेताओं को बसपा से मिला टिकट

navsatta

Leave a Comment