Navsatta
अपराधखास खबरचर्चा मेंराज्य

आरएसएस पदाधिकारी को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

फर्रुखाबाद, नवसत्ता: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्लॉक निकाय प्रमुख यश गुप्ता को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्लॉक प्रधान यश गुप्ता हमेशा की तरह कमालगंज रेलवे स्टेशन के पास वॉक पर निकले थे और इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी. फिलहाल पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है और पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर के निवासी सच्चिदानंद गुप्ता के 22 वर्षीय पुत्र यश गुप्ता को उनके रिश्तेदार और स्थानीय लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां से उनकी हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक यश गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्लॉक निकाय प्रमुख हैं और वह रोज की तरह वॉक पर निकले थे और इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. यश गुप्ता के परिजनों का कहना है कि वह रोजाना घर से सुबह वॉक पर जाते थे और रोज की तरह वह आज भी घर से निकले और बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया है.

संबंधित पोस्ट

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट को मिलेगी नई बिल्डिंग

navsatta

जिले के शराब माफियाओं की ताकत के सामने धराशाई हुआ प्रशासन

navsatta

सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काटने के मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी -नगरीय विकास राज्य मंत्री

navsatta

Leave a Comment