Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारराज्य

RAKESH TIKAIT ने कहा किसानों की घर वापसी सिर्फ अफवाह, मुकदमा वापस लिए बिना यहां से कोई नहीं हिलेगा

नई दिल्ली,नवसत्ता: संसद में कृषि कानूनों का निरस्तीकरण विधेयक पारित होने के बाद किसानों की घर वापसी को लेकर राकेश टिकैत (RAKESH TIKAIT) ने बड़ा बयान दिया है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि किसानों के घर वापसी की अफवाह फैलाई जा रही है. एमएसपी और किसानों पर मुकदमा वापस लिए बिना कोई भी किसान यहां से नहीं जाएगा.

राकेश टिकैत बोले कि, 4 दिसंबर को हमारी बैठक है..उसमें हम फैसला लेंगे. जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बन जाता और किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं लिए जाते, तब तक कोई भी किसान यहां से नहीं हिलेगा. मांगें पूरी होने के बाद ही हम यहां से जाएंगे.

दरअसल तीनों कृषि कानून निरस्त होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि अब किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा. साथ ही किसानों की घर वापसी भी हो जाएगी. जाम से परेशान आम जनता भी चाहती है कि अब किसान आंदोलन खत्म हो. हालांकि अभी भी गाजीपुर, सिंघु, शाहजहांपुर और टीकरी बार्डर पर अभी भी किसानों का आंदोलन जारी है.

संबंधित पोस्ट

हादसा! ट्रक से टकराई बारातियों से भरी बोलेरो, आठ की मौत

navsatta

हर घर तिरंगा अभियान के तहत अलवर में निकाली गई तिरंगा यात्रा- केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री ने आमजन से घरों पर तिरंगा लगाने की कि अपील

navsatta

रक्षा उद्योग और समुद्री सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे भारत और वियतनाम

navsatta

Leave a Comment