Navsatta
क्षेत्रीयराज्यस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 9 अप्रैल 2021

संवाददाता : गरिमा

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 8 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 64 (देर रात) कुल – 64
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 104
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 634
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 00
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 828 आरटीपीसीआर, 1835 एंटीजेन, 5 ट्रूनेट, कुल 2668 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 546930
4020 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 6523
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 536387
एक्टिव केस – 731
रिकवर्ड केस – 5671
मृत्यु – 121
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 396
एल – 2 कोविड -19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉजिटिव केस की संख्या – 69

आज जिले के सभी 19 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक के में वैक्सीन लगाने के तय लक्ष्य को प्राप्त करने में लालगंज 199.2% वैक्सीन लगा कर प्रथम स्थान पर रहा, एनटीपीसी अस्पताल ऊंचाहार 133.3 % के साथ दूसरे स्थान पर एवं 112.5% का लक्ष्य हासिल करके जिला अस्पताल रायबरेली (सीएचओ हॉल) तीसरे स्थान पर रहा, वही सिर्फ 6.7% वैक्सीनेशन करके बेला भेला सबसे पीछे रहा।
स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/09.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

(फोटो साभार: शरण्या अभिषेक राय उम्र 7 वर्ष)

 

 

 

 

 

संबंधित पोस्ट

सलोन में स्वास्थ्य टीमें गांवों में निकलकर लोगों का कर रही स्वास्थ्य परीक्षण

navsatta

उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा सीएम का चेहरा,धन सिंह रावत और सतपाल महराज रेस में

navsatta

आश्रम के बच्चों संग केक काटकर तीरथ ने मनाया जन्मदिन

navsatta

Leave a Comment