Navsatta
खास खबरचर्चा मेंराज्य

पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटे 12 लाख

गाजियाबाद, नवसत्ता: जिले में दिनदहाड़े बैंक में लूट हुई है. हथियारों से लैस बदमाशों ने नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी में वारदात को अंजाम दिया. दो बाइक से आए चार बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपये की लूट की और फरार हो गए. घटना के बाद बैंक परिसर में हड़कंप मच गया. बाहर का मौहाल भी दहशत भरा नजर आया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि बदमाशों तक पहुंचा जा सका.

इससे पहले 28 मार्च को गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से बड़ी लूट की वारदात हुई थी. जिसका खुलासा भी अभी तक गाजियाबाद पुलिस नहीं कर पाई है. ऐसे में एक हफ्ते के भीतर इस दूसरी बड़ी वारदात को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया, जो साफ दर्शाता है कि बदमाशों में गाजियाबाद पुलिस का खौफ नहीं है.

रहगीरों के मुताबिक बैंक में कोई गार्ड भी मौजूद नहीं था. दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश बैंक में आए बाइक को स्टार्ट कर बैंक के अंदर घुसे और हथियारों के बल पर कैसे 12 लाख रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है.

संबंधित पोस्ट

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के बेटे का निधन

navsatta

ऐसे ही सिविल अस्पताल में एंट्री, कार्यभार संभालने से पहले एक्शन मोड में नए बने SMO

navsatta

जल पुरुष पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालाइसिस अटैक, रिम्स रेफर

navsatta

Leave a Comment