Navsatta
खास खबरदेशराजनीति

प्रशांत किशोर ने Congress के चिंतन शिविर को बताया असफल

नई दिल्ली,नवसत्ता: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजस्थान के उदयपुर में आयोजित हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर की सार्थकता पर सवाल उठाए हैं. प्रशांत किशोर ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में एक तरह से कांग्रेस की हार की भी भविष्यवाणी कर दी है.

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कांग्रेस के नव संकल्प शिविर को असफल करार दिया है. उन्होंने लिखा कि ‘मुझसे लगातार कांग्रेस के चिंतन शिवर को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. मेरे विचार से कांग्रेस को चिंतन शिविर से कुछ भी सार्थक हासिल नहीं हुआ. हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व को कम से कम गुजरात और हिमाचल चुनाव तक मौजूदा मुद्दों को टालने का समय मिल गया है.’

गौरतलब है कि पिछले दिनों उदयपुर में कांग्रेस का 3 दिनों का चिंतन शिविर आयोजित किया गया था. इस शिविर में देशभर से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भाग लिया. शिविर में नेताओं ने वर्तमान समय में कांग्रेस के लिए पैदा हुए चुनौतियों के लेकर अपने विचार व्यक्त किए थे. साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति भी तैयार की गई थी.

संबंधित पोस्ट

PRIYANKA GANDHI : सपा-बसपा ने जनता के मुद्दों पर नहीं किया संघर्ष

navsatta

उत्तराखंड को रोपवे के लिए आईटीबीपी की जमीन देने को मंत्रिमंडल की मंजूरी

navsatta

अगले तीन वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा: सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment