Navsatta
अपराधखास खबरराजनीतिराज्य

थाना चिनहट: अवैध हिरासत, पिटाई में कार्रवाई की मांग

लखनऊ,नवसत्ता : अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने थाना चिनहट में अवैध हिरासत में रखे जाने तथा गैरकानूनी ढंग से पिटाई किये जाने की शिकायत की है।

पुलिस कमिश्नर लखनऊ को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि दी जानकारी अनुसार थाना चिनहट इलाके के तिवारी गंज मॉडल शॉप में बीते दिनों लुटेरे मॉडल शॉप कर्मी शशांक के हाथों से तीन लाख रुपये छीन कर फरार हो गए। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी ने शशांक व उसके एक साथी बबलू यादव को ही थाने में दो दिन तक बैठाये रखा। जब शशांक के जीजा विशाल सिंह अपने एक साथी के साथ थाना चिनहट अपने साले से मिलने गए, तब इंस्पेक्टर श्री त्रिपाठी ने इन दोनों के मोबाइल छीन कर थाने के भीतर विशाल सिंह व उनके साथी की बेंत से पिटाई करवायी, जिससे विशाल सिंह के साथी के गले मे चोटों के निशान साफ साफ दिखाई दे रहे हैं। बाद में जब इस बात की जानकारी एडीसीपी व अन्य अफसरों को हुई, तब इन अधिकारियों के दखल के बाद इन निर्दोष लोगों को थाने से छोड़ा गया।

अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि इस पूरी बात की जानकारी होने के बाद भी अब तक इंस्पेक्टर चिनहट सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है तथा मात्र निर्दोष लोगों को थाने से छोड़कर मामले को रफादफा कर दिया गया है। उन्होंने इसे पूरी तरह गलत बताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

संबंधित पोस्ट

LPG Gas Connection: रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, अब चुकाने होंगे ज्यादा दाम

navsatta

शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे पं रमाशंकर मिश्र के निधन पर शोक

navsatta

57 जनपदों, 350 तहसीलों, 825 विकासखंडों में बनाएंगे अटल आवासीय जैसे विद्यालयः सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment