Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

पीएम मोदी बोले- ‘भारत को आत्मनिर्भर बनाना होगा, जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लागू’

संवाददाता
ग्रेटर नोएडा, नवसत्ता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने देश की आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि भारत जैसे देश को अब किसी पर निर्भर रहना मंजूर नहीं है। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और गुणवत्ता पर समझौता न करने की अपील की। यह व्यापार प्रदर्शनी 25 से 29 सितंबर तक चलेगी, जिसमें 2,200 से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगे।
जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में हाल ही में लागू किए गए जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, “तीन दिन पहले जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लागू हुए। ये संरचनात्मक सुधार जीएसटी पंजीकरण को सरल बनाएंगे, कर विवादों को कम करेंगे और एमएसएमई को तेजी से रिफंड सुनिश्चित करेंगे।” इन सुधारों को उन्होंने भारत की विकास गाथा को नई उड़ान देने वाला कदम बताया।
‘पुर्जे-पुर्जे पर मेड इन इंडिया की छाप’
प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के विजन को दोहराते हुए कहा, “हम चिप से लेकर जहाज तक, सब कुछ भारत में बनाना चाहते हैं। हमारी सेनाएं स्वदेशी चाहती हैं और दूसरों पर निर्भरता कम करना चाहती हैं।” उन्होंने उत्तर प्रदेश की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यूपी अब सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूती देगा। उन्होंने बताया कि नोएडा के पास ही एक बड़ी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी पर जल्द काम शुरू होगा।

यूपी में MSMEs का मजबूत नेटवर्क
पीएम ने यूपी के लाखों MSMEs के मजबूत नेटवर्क की तारीफ की और निवेशकों से अपील की कि वे यूपी में निवेश करें और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा, “यहां एक कंप्लीट प्रोडक्ट तैयार कीजिए। यूपी सरकार और भारत सरकार हर मदद के लिए आपके साथ है।” उन्होंने यह भी जोर दिया कि स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता सर्वोत्तम होनी चाहिए, ताकि देशवासियों का भरोसा बढ़े।यूपी: निवेश और विकास का केंद्रपीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश को निवेश और विकास का उभरता केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि आज भारत में बनने वाले 55% मोबाइल फोन यूपी में निर्मित होते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने रूस को इस ट्रेड शो का कंट्री पार्टनर बनने पर भी सराहना की और इसे भारत-रूस की समय-परीक्षित साझेदारी को मजबूत करने का अवसर बताया।
सीएम योगी का स्वागत और अंत्योदय का जिक्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए जीएसटी सुधारों को गरीब, किसान, युवा, महिला और व्यापारियों के लिए “दिवाली का उपहार” बताया। उन्होंने कहा कि इन सुधारों ने बाजारों में नई जीवंतता लाई है और ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट) क्षेत्र के उद्यमियों को नया जीवन दिया है। योगी ने यह भी बताया कि यूपी में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 12 लाख पर काम शुरू हो चुका है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन
पीएम मोदी और सीएम योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम ने कहा, “अंत्योदय का अर्थ है सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान। यह भारत का विकास मॉडल है, जो सामाजिक न्याय को बल देता है।” सीएम योगी ने भी अंत्योदय को राष्ट्र उदय से जोड़ते हुए कहा कि यह ट्रेड शो मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड के विजन को साकार करेगा।
यूपी की सांस्कृतिक और औद्योगिक क्षमता का प्रदर्शन
इस व्यापार प्रदर्शनी में यूपी की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन होगा। 60 जीआई टैग उत्पादों सहित 75 जीआई टैग के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। चार लाख से अधिक कारीगरों को प्रशिक्षण और टूलकिट देकर हुनरमंद बनाया गया है। यह आयोजन न केवल स्थानीय उद्यमियों को वैश्विक मंच प्रदान करेगा, बल्कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीएम मोदी के संकेतों से साफ है कि सरकार जीएसटी सुधारों और स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देकर भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह आयोजन यूपी को निवेश और नवाचार का गढ़ बनाने की दिशा में एक और कदम है।

संबंधित पोस्ट

Jharkhand: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, तीन आईईडी बम बरामद

navsatta

बेकाबू हो रहे ईंधन के दाम, महीने भर में डीजल 3.50 और पेट्रोल 4.50 रुपए बढ़ गया

navsatta

म्यूजिक वीडियो ‘किलर हसीना’ रिलीज 

navsatta

Leave a Comment