Navsatta
खास खबरचुनाव समाचारराजनीतिराज्य

पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी समेत पूरे परिवार को ओवैसी ने दिलाई एआईएमआईएम की सदस्यता

प्रयागराज,नवसत्ता : उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में आज शामिल हुईं। बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम की टिकट पर शाइस्ता परवीन प्रयागराज की पश्चिम विधान सभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।

बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद का राजनीतिक इतिहास काफी लंबा रहा है।अतीक अभी तक 5 बार विधायक और 1 बार सांसद रह चुके हैं। दो बार समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं और दो बार अपना दल की भी सदस्यता ले चुके हैं। विधानसभा चुनाव से पहले सपा से निकाले जाने के बाद अभी वो किसी राजनैतिक दल से नहीं जुड़े हैं। जिसके चलते अब वो अपने परिवार के साथ ओवैसी की पार्टी की सदस्यता ली है।

गौरतलब है कि बाहुबली अतीक अहमद अभी अहमदाबाद की जेल में देवरिया कांड के बाद से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बंद है। उन्हें अब मुख्तार अंसारी की तरह प्रदेश में वापस लाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर कयास भी लगाए जा रहे हैं कि इसको लेकर कोर्ट में एप्लीकेशन देकर अपील भी की जा सकती है।

संबंधित पोस्ट

प्रीकॉशन डोज लगवाने से कोई न छूटेः योगी

navsatta

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हो सकते हैं भाजपा के अगले प्रदेश अध्यक्ष

navsatta

भारत की अर्थव्यवस्था का आधार रहा है गोवंशः सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment