Navsatta
खास खबरखेल

खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय व युवाओं के लिए प्रेरणादायक – देवमणि द्विवेदी

  करौदी कला, सुलतानपुर(नवसत्ता ):– प्रतियोगिता से युवाओं के अंदर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने की ललक पैदा होती है व लंबी कूद प्रतियोगिता जैसे आयोजनों से युवाओं को अपने प्रतिभा प्रदर्शित करने का बेहतर अवसर भी मिलता है। पहाड़पुर कला के सामाजिक कार्यकर्ता अमरीश मिश्र द्वारा आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता में पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी ने उक्त विचार व्यक्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र ने फीता काटकर किया तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की बात कही।
   पूर्व विधायक श्री द्विवेदी ने इस अवसर पर युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से न केवल सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है बल्कि इससे परस्पर एकता की भावना भी मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि भारत के परंपरागत खेलों में गला काट प्रतिस्पर्धा नहीं होती, जिससे खिलाड़ी स्वस्थ मानसिकता से आयोजन में प्रतिभा का प्रदर्शन करता है। लंबी कूद प्रतियोगिता में 24 फीट 10 इंच छलांग लगाकर जौनपुर के अमित यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरे स्थान पर प्रतापगढ़ के तौफीक अहमद 24 फीट 5 इंच, सोम धुरिया 23 फीट 3 इंच पाकर तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में सनी यादव, अमित निषाद, विकास, ऋषि पांडे, वीरू यादव, सचिन निषाद व मोहन निषाद का भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा।
 लंबी कूद प्रतियोगिता के रेफरी पूर्व खेल शिक्षक चिंतामणि व पूर्व प्रदेश चैंपियन  शेषनारायण झा रहे व संचालन विक्की वर्मा व डॉक्टर संत भारती ने किया। इस अवसर पर जगदंबा उपाध्याय, विनोद तिवारी, आत्माराम मिश्रा, विजय उपाध्याय, मनोज गुप्ता, अनवर अली, अंकित पांडे, शिवकुमार, अंतिम मिश्र, विकास नारायण झा, सर्वदेव उपाध्याय, देवेंद्र उपाध्याय, राजन सिँह, जितेंद्र उपाध्याय, पँकज उपाध्याय, राजेंद्र वर्मा, धीरज सिंह, हनुमान मौर्या, राजन मिश्रा, राज विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। आयोजक अमरीश मिश्र ने खिलाड़ियों, अतिथियों व दर्शकों का आभार व्यक्त की।

संबंधित पोस्ट

Vic Kats की ग्रैंड वेडिंग : छोटी हो रही गेस्ट्स की लिस्ट

navsatta

KASHI VISHWANATH CORRIDOR का उद्घाटन कर बोले पीएम मोदी, काशी तो अविनाशी

navsatta

मणिपुर में एक फिर से भड़की हिंसा, 9 लोगों की मौत 10 घायल

navsatta

Leave a Comment