Navsatta
खास खबरदेश

अब छह से 12 साल के बच्चों को लगेगा टीका, डीसीजीआई ने दी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

नई दिल्ली,नवसत्ता: देश में कोरोना से जंग लगातार जारी है. इसी बीच ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 6-12 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन को अनुमति दे दी है. कोवैक्सीन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने तैयार किया है.

दरअसल कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए सभी राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं. ऐसे में 6 से 12 साल के बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका है. इसके मद्देनजर शुक्रवार को ही सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने इस उम्र के बच्चों के लिए कोवैक्सीन की सिफारिश की थी.

गौरतलब है कि इससे पहले ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के ड्रग रेगुलेटर के विशेषज्ञ पैनल ने 5 से 12 साल के बच्चों को कोरोना महामारी के खतरे से बचाने के लिए बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स के आपातकालीन इस्तेमाल की सिफारिश की थी.

डीसीजीआई ने 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए जायडस कैडिला की ZyCovD को मंजूरी दी है. वहीं 5 से 12 साल उम्र वाले बच्चों के लिए कॉर्बोवैक्स के इमरजेंसी यूज को अप्रूव किया गया है.

संबंधित पोस्ट

फिरोजाबाद में वायरल-डेंगू का कहर जारी, सीएम योगी ने सीएमओ को हटाने के दिए आदेश

navsatta

वाल्टरगंज थाने के देइपार गांव की महिलाएं आज भी गब्बर के डर से घर से बाहर नहीं निकल पाती है

navsatta

प्रधानमंत्री आयुष भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन से जुड़ी परियोजनाओं को उत्तर प्रदेश में गति देगी योगी सरकार

navsatta

Leave a Comment