Navsatta
क्षेत्रीय

निर्भय द्विवेदी बने नायब तहसीलदार

   सुलतानपुर(नवसत्ता ):  कादीपुर तहसील के बरवारीपुर  निवासी निर्भय द्विवेदी नायब तहसीलदार पद पर चयनित हुए जिससे क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता व्याप्त है।अभी कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश शासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा उन्हें सहायक चकबंदी अधिकारी पद पर नियुक्ति पत्र दिया था व उक्त पद पर नियुक्ति से क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता रहा और अब नायब तहसीलदार पद पर चयनित होने से प्रसन्नता और बढ़ गई। तहसील के गांव बरवारीपुर निवासी बंसराज द्विवेदी के पुत्र निर्भय द्विवेदी को बीते दिवस उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक चकबंदी अधिकारी हुए और अब वे नायब तहसीलदार बने।
ज्ञात रहे निर्भय द्विवेदी के अन्य भाई का भी यूपीएससी और यूपीपीसीएस में चयन हो चुका है। रविशंकर द्विवेदी जिला पंचायत राज अधिकारी प्रतापगढ़ निखिल द्विवेदी क्षेत्रीय वन अधिकारी  शिवम द्विवेदी प्रवर्तन अधिकारी के रूप में पहले ही चयनित हो चुके हैं जिससे क्षेत्र को ऐसे मेधावियों के ऊपर बहुत नाज भी है। बेटों की इन सफलताओं पर प्रारंभ से ही सरस्वती विद्या मंदिर व सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययन करने के चलते विद्यालय परिवार ने भी बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित किया।

संबंधित पोस्ट

दो दिन में आशा कार्यकर्ताओं ने 92,723 घरों का किया सर्वे, 161 लोगों में मिले कोरोना के लक्षण,

navsatta

मैं और मेरी पत्नी कोरोना नामक बीमारी से सरकार द्वारा मुक्त घोषित किये गयेः रामनाथ शुक्ला

navsatta

महिलाओं ने किया बढ़ चढ़ कर किया मतदान, नहीं दिख रहा कोरोना का खौफ।

navsatta

Leave a Comment