Navsatta
ऑफ बीटखास खबरमनोरंजन

पॉलिटिकल ड्रामा वेबसीरीज ‘टोपी’ के लिये निखिल भोला 10 मार्च से करेंगे शूटिंग

मुम्बई,नवसत्ता : सोनी टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले धार्मिक सीरियल ‘साईं-श्रद्घा और सबुरी’ से चर्चा में आये बाल कलाकार निखिल भोला 10 मार्च से हिंदी पॉलिटिकल ड्रामा वेबसीरीज ‘टोपी’ के लिये शूटिंग में व्यस्त रहेंगे. इसकी शूटिंग झारखंड के रामगढ़ जिले में होगी.

बता दें कि ‘टोपी’ एक पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज़ है जिसमें निखिल सी.एम के पौत्र की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. इस सीरीज़ के पहले सीजन में बाल भूमिका का किरदार निभाते निखिल दिखाई देंगे. वहीं दूसरे सीजन में यह किरदार बड़ा हो जायेगा और इस रोल को एक बड़े कलाकार निभायेंगे.

अन्य कलाकारों में जीत सोनी, पायल घोष, सपना साहनी, अरूण सिंह, विनोद सिंह, पूजा, अखिलेंदर मिश्रा, अरूण बक्शी दिखाई देंगे. आने वाले समय में निखिल भोला और भी कई बड़ी फिल्मों एवं वेबसीरिज़ में काम करते हुए दिखाई देंगे.

संबंधित पोस्ट

कृत्रिम अंगों की सूची में शामिल हुआ ऑक्सीजन कंसनट्रेटर

navsatta

कान्हा के ब्रज के कायाकल्प के लिए खर्च होंगे 16000 करोड़

navsatta

आईएएफ ने स्थगित किया पोखरण रेंज में होने वाला युद्धाभ्यास वायु शक्ति

navsatta

Leave a Comment