Navsatta
देश

PM मोदी पहुंचे वाराणसी, 2183 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, किसानों को दी सौगात

संवाददाता
नई दिल्ली, नवसत्ता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 52 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसी के साथ उन्होंने *पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी देश के किसानों के खातों में जारी की।

दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को बांटे सहायक उपकरण

सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर, तिपहिया साइकिल और अन्य सहायक उपकरण वितरित किए। उन्होंने स्थानीय बोली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा,

हम काशी के हर परिवार-जन को प्रणाम करते हैं।”

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र और काशी से भावनात्मक जुड़ाव

पीएम मोदी ने कहा,

आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। उन मासूम परिवारों की पीड़ा, बच्चों और बेटियों की वेदना से मेरा हृदय व्यथित हो गया था।”

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 140 करोड़ भारतीयों की एकता और हमारे सैनिकों के पराक्रम का प्रतीक बन चुका है।

किसानों के लिए सौगात और संकल्प

प्रधानमंत्री ने देश के किसानों को प्रणाम करते हुए कहा,

सावन का महीना, काशी जैसी पवित्र धरती और देश के करोड़ों किसानों से जुड़ने का सौभाग्य मिला है।”

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत  10 करोड़ किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। उन्होंने कहा,

जब काशी से धन निकलता है, तो वह ‘प्रसाद’ बन जाता है।”

राजनीतिक संदेश और विपक्ष पर निशाना

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा,

जब 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि शुरू हुई थी, तब सपा और कांग्रेस जैसी विकास विरोधी पार्टियों ने तरह-तरह की अफवाहें फैलाईं। लेकिन क्या कभी एक भी किस्त रुकी? पीएम किसान निधि बिना ब्रेक के जारी है।

‘जो कहते हैं, करके दिखाते हैं’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड भरोसेमंद है।

पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर घोषणाएं तो होती थीं, लेकिन पूरी नहीं होती थीं। भाजपा सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है। आज पीएम किसान योजना इसी संकल्प का प्रमाण है।”

मंच पर उपस्थित रहे कई दिग्गज नेता

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री **योगी आदित्यनाथ**, उपमुख्यमंत्री **केशव प्रसाद मौर्य** और **बृजेश पाठक**, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, और कई अन्य मंत्री व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

संबंधित पोस्ट

गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक, संदिग्ध व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

navsatta

जगदीप धनखड़ ने 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

navsatta

गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में 7 जुलाई को शामिल होंगे पीएम मोदी…

navsatta

Leave a Comment