चिनाब-अंजी पुल और वंदे भारत ट्रेन से शुरू हुआ विकास का नया युग
संवाददाता श्रीनगर ,नवसत्ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “पाकिस्तान कश्मीर के लोगों से उनकी कमाई छीनना चाहता है। उसने कश्मीरियत, इंसानियत और पर्यटन पर हमला किया।” प्रधानमंत्री श्री मोदी रियासी जिले में चिनाब और अंजी रेलवे पुलों के उद्घाटन तथा कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
✦ पाकिस्तान पर्यटन का दुश्मन है
पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ हमला केवल जानलेवा आतंकी हमला नहीं, बल्कि कश्मीर की आत्मा और उसकी आजीविका पर हमला था।
पर्यटन रोजगार देता है, लेकिन पाकिस्तान को न इंसानियत की परवाह है, न कश्मीरियत की। वह सांप्रदायिक दंगे भड़काना चाहता था, इसलिए उसने पर्यटन पर हमला करवाया।” — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
✦ वंदे भारत से विकास की रफ्तार घाटी तक पहुँची
पीएम मोदी ने कहा कि कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा जम्मू-कश्मीर के विकास में ऐतिहासिक मोड़ है।
जम्मू-कश्मीर रेल से जुड़ गया है। यह केवल कनेक्टिविटी नहीं, ‘कश्मीर से कन्याकुमारी’ तक एकता और विकास की प्रतीक है।”
ट्रेन की विशेषताओं पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह सेवा तेज़, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल है। इससे तीर्थ, व्यापार और पर्यटन सभी क्षेत्रों को गति मिलेगी।
✦ चिनाब ब्रिज बना ‘नई भारत की पहचान’
प्रधानमंत्री ने रियासी जिले में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च पुल – चिनाब ब्रिज और भारत के पहले केबल-सपोर्टेड रेलवे पुल – अंजी ब्रिज का उद्घाटन किया।
“ये पुल सिर्फ स्टील और कंक्रीट नहीं, भारत की क्षमता, साहस और आत्मनिर्भरता के प्रतीक हैं।”
चिनाब ब्रिज एफिल टॉवर से भी ऊंचा है और इसे आने वाले समय में एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है।
✦ “जम्मू-कश्मीर का सपना अब साकार हुआ”
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने दशकों से रेल संपर्क का सपना देखा था, जो अब पूरा हुआ है। उन्होंने कहा:
“आज लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ है। चुनौतियां बड़ी थीं, लेकिन हमारी सरकार ने उन्हें स्वीकार किया और पूरा कर दिखाया।”
✦ 46,000 करोड़ की परियोजनाओं से विकास को नई उड़ान
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में ₹46,000 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कहा कि ये योजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, कनेक्टिविटी और उद्योग के क्षेत्र में नई क्रांति लाएंगी।
उन्होंने जम्मू में नए मेडिकल कॉलेज की भी नींव रखी और कहा, “ये निवेश युवाओं को अवसर और नए भारत को मजबूती देगा।”