Navsatta
मुख्य समाचार

भारतीय सेना को मिलेगा नया हथियार: फायर कंट्रोल रडार से मजबूत होगी आकाशीय निगरानी

एजेंसी

नई दिल्ली ,नवसत्ता: भारतीय सेना की वायु रक्षा प्रणाली अब और ज्यादा ताकतवर होने जा रही है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को भारतीय सेना के लिए आधुनिक ‘फायर कंट्रोल रडार’ (FCR) खरीदने की घोषणा की है। रक्षा मंत्रालय ने इस उद्देश्य से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ ₹2,000 करोड़ का बड़ा अनुबंध किया है।


🛡️ क्या है फायर कंट्रोल रडार की खासियत?

यह उन्नत रडार सिस्टम दुश्मन के लड़ाकू विमानों, हमलावर हेलीकॉप्टरों और ड्रोन जैसे सभी हवाई खतरों का तेजी से पता लगाने और ट्रैक करने में सक्षम होगा। इसका इस्तेमाल किसी भी हवाई हमले की पूर्व चेतावनी और जवाबी कार्रवाई के लिए किया जाएगा।


🔧 स्वदेशी तकनीक से होगा निर्माण
  • ये रडार पूरी तरह से स्वदेशी डिजाइन, विकास और निर्माण के ढांचे पर आधारित होंगे।

  • कम से कम 70% घटक और कच्चा माल भारत में तैयार होगा, जिससे देश की MSME इकाइयों को भी बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।


🇮🇳 आत्मनिर्भर रक्षा की ओर एक और कदम

यह सौदा न सिर्फ भारतीय सेना की ताकत को बढ़ाएगा, बल्कि प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को भी मजबूती देगा। स्वदेशी रक्षा उत्पादन को प्राथमिकता देकर भारत अब दुनिया के रक्षा बाजार में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभर रहा है।

फायर कंट्रोल रडार की तैनाती से भारतीय वायु रक्षा प्रणाली और अधिक सटीक, तेज और प्रभावशाली होगी। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज़ से एक रणनीतिक मील का पत्थर साबित होगा।

संबंधित पोस्ट

खट्टर सरकार को बड़ी राहत: सुप्रीम कोर्ट ने निजी नौकरियों में आरक्षण पर लगी रोक हटाई

navsatta

पुरकायस्थ की याचिका पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई जारी

navsatta

आजम खान का चहेता ही चला रहा है जल जीवन मिशन

navsatta

Leave a Comment