Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

 ये नया भारत है, जो भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है : पीएम मोदी

संवाददाता 

वाराणसी,नवसत्ता :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तहत हुए विकास कार्यों की जमकर सराहना की, आत्मनिर्भर भारत की सैन्य शक्ति का बखान किया और काशी की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्ता को रेखांकित किया। साथ ही, उन्होंने प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला और उसे वोट बैंक व तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला बताया।

आज यूपी तेज गति से औद्योगिक विकास कर रहा है
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और सामाजिक विकास पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि आज यूपी तेज गति से औद्योगिक विकास कर रहा है। देश-दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं। इसके पीछे भाजपा सरकार की विकासपरक नीतियों की बड़ी भूमिका है। उन्होंने सपा शासन की तुलना करते हुए कहा कि सपा के समय यूपी में अपराधी बेखौफ थे। निवेशक यहां आने से डरते थे। भाजपा सरकार में अपराधियों में खौफ है और निवेशक यूपी के साथ अपना भविष्य देख रहे हैं।

मुझे खुशी है कि ब्रह्मोस मिसाइलें हमारे यूपी में बनेगी
प्रधानमंत्री ने यूपी डिफेंस कॉरिडोर की उपलब्धियों पर गर्व जताया और कहा कि मैं यूपी का सांसद हूं। इसके नाते मुझे खुशी है कि ब्रह्मोस मिसाइलें हमारे यूपी में बनेगी। लखनऊ में इसकी मैन्यूफैक्चरिंग शुरू हो रही है। यूपी डिफेंस कॉरिडोर में बने हथियार भारतीय सेना की ताकत बनेंगे। उन्होंने जनसभा से पूछा कि आत्मनिर्भर सैन्य शक्ति की बात सुनकर आपको गर्व होता है कि नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों को तबाह कर देंगी।

यूपी के ढाई करोड़ किसानों के खाते में भेजे गये हैं 90 हजार करोड़ रुपए
किसानों और महिलाओं के कल्याण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूपी के ढाई करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है। 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक रुपये यूपी के किसानों को भेजे गए हैं। मेरी काशी के किसानों को 900 करोड़ रुपये मिले हैं। हम लखपति दीदी अभियान चला रहे हैं। हमारा लक्ष्य देश में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी हैं। सपा पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा वाले ये आंकड़े सुनकर साइकिल लेकर भाग जाएंगे।

सेवापुरी में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात
सेवापुरी के स्थानीय विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां आना भी सौभाग्य की बात है, ये मां कालका देवी की ड्योढ़ी है। मैं कालका देवी को नमन करता हूं। मां कालका धाम का सुंदरीकरण करके इसे भव्य रूप दिया गया है। उन्होंने चांदपुर से भदोही रोड जैसे प्रोजेक्ट का जिक्र किया, जिससे काशी और भदोही के बुनकर जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका लाभ बनारस के सिल्क के बुनकरों के साथ भदोही के कारीगरों को भी होगा।

काशी में विकास का महायज्ञ लगातार जारी है
प्रधानमंत्री ने यूपी सरकार को बधाई दी और कहा कि मुझे संतोष है कि काशी में विकास का महायज्ञ लगातार जारी है। उन्होंने सेवापुरी के ऐतिहासिक महत्व को याद किया और कहा कि सेवापुरी का इतिहास क्रांतिकारियों का इतिहास रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में यहां के अनेकों लोगों ने भागीदारी की थी। यही वो सेवापुरी है जहां महात्मा गांधी की परिकल्पना साकार हुई। घर-घर महिला-पुरुष के हाथ में चरखा हुआ करता था।

मनोरम होता है यादव बंधुओं का समूह
सांस्कृतिक और धार्मिक संदर्भ में प्रधानमंत्री ने सावन के पवित्र महीने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन दिनों जब काशी में गंगाजल लेकर जाते हुए शिवभक्तों की तस्वीरों को देखने का अवसर मिल रहा है। खासकर सावन के पहले सोमवार को जब यादव बंधु बाबा का जलाभिषेक करने गौरी केदारेश्वर से कंधे पर गंगाजल लेकर निकलते हैं, उनका समूह मनोरम होता है। डमरू की आवाज गलियों में कोलाहल से अद्भुत भाव विश्व पैदा होता है।

सेवापुरी से ही करता हूं बाबा विश्वनाथ को प्रणाम
उन्होंने अपनी व्यक्तिगत भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि मेरी बहुत इच्छा थी कि सावन के पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव के दर्शन करूं, लेकिन मेरे वहां जाने से महादेव के भक्तों को असुविधा न हो, उनके दर्शन में बाधा न पड़े इसलिए मैं आज यहीं से भोलेनाथ और मां गंगा को प्रणाम कर रहा हूं। उन्होंने भोजपुरी में कहा, ”हम सेवापुरी के ई मंच से बाबा काशी विश्वनाथ के प्रणाम करत हई। नम: पार्वती पतये हर हर महादेव।”

समाजवादी पार्टी पर पीएम ने किया तीखा हमला
प्रधानमंत्री ने सपा पर जमकर प्रहार किया और उसे वोट बैंक व तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि सपा के नेता संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंकियों को अभी क्यों मारा। अब बताइए क्या उन्हें फोन करके पूछूं कि मारूं कि न मारूं। क्या आतंकियों को मारने के लिए इंतजार करना चाहिए, उनहें भागने का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने सपा के शासनकाल की आलोचना करते हुए कहा कि सपा के लोग जब यूपी की सत्ता में थे तब आतंकियों को क्लीन चिट देते थे, बम धमाके करने वाले आतंकियों से मुकदमे वापस लेते थे। इन्हें आतंकियों के मारे जाने से परेशानी हो रही है। उन्होंने काशी की धरती से ऐलान किया कि ये नया भारत है, जो भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है।

 

दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से किया भारत की शक्ति व सामर्थ्य का अहसासः मुख्यमंत्री

 

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की शक्ति व सामर्थ्य का अहसास किया है। नया भारत पहलगाम के अपराधियों को मिट्टी में मिलाकर और दुश्मन के घर में घुसकर उसका खात्मा करने का माद्दा रखता है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। पिछले 11 वर्ष में चार दर्जन से अधिक देशों ने उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान समर्पित किया है। लोककल्याण और विश्वकल्याण के लिए दुनिया उनकी दूरदर्शिता का लोहा मानती है। जुलाई में घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, नामीबिया, ब्राजील ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री जी को समर्पित करके 140 करोड़ भारतवासियों का गौरव बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ग्रामसभा-बनौली (कालिका धाम), सेवापुरी में आयोजित लोकार्पण/शिलान्यास समारोह को संबोधित किया। सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर के उपरांत पावन श्रावण मास में देवाधिदेव महादेव के धाम और अपने संसदीय क्षेत्र काशी में आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत-अभिनंदन किया।

यह पहली बार हो रहा होगा, जब कोई प्रधानमंत्री अपने क्षेत्र में 51वीं बार हुए उपस्थित
सीएम योगी ने कहा कि सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री संसद में इस अविनाशी काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि काशी की आत्मा सनातन और आत्मीयता वैश्विक है। काशी 11 वर्ष में नूतन व पुरातन के साथ आध्यात्मिकता व आधुनिकता के नए संगम के रूप में दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है। यह पहली बार हो रहा होगा, जब कोई प्रधानमंत्री अपने क्षेत्र में 51वीं बार उपस्थित हुए होंगे।

 

वाराणसी के लिए स्वीकृत हुईं 51 हजार करोड़ की परियोजनाएं
सीएम योगी ने बताया कि इन वर्षों में वाराणसी के लिए 51 हजार करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत हुईं। इनमें से 34 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण पीएम के करकमलों से हो गया है, जो समग्र विकास की नई अवधारणा के साथ काशी को पहचान दिला रहे हैं। 16 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं प्रगति के अलग-अलग चरणों में हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री 2200 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार अपनी काशी को दे रहे हैं। यह परियोजनाएं कनेक्टिविटी, जलापूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल प्रतिस्पर्धा-गतिविधि, सांस्कृतिक पुनरोत्थान के लिए है।

दिव्यांगजनों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्राप्त हो रहा अवसर
सीएम योगी ने कहा कि सक्षम भारत की कल्पना को साकार करने में दिव्यांगजनों का भी बड़ा योगदान है। दिव्यांग प्रधानमंत्री जी द्वारा दिया गया शब्द है। इस आत्मीयता के माध्यम से दिव्यांगजनों के जीवन में आशा और उत्साह का संचार होने के साथ ही उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। पीएम के कर कमलों से यहां हजारों दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण का भी कार्यक्रम किया जा रहा है।

आत्मनिर्भर व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए योगदान दे रहे अन्नदाता किसान
मुख्यमंत्री ने दर्द बयां करते हुए कहा कि 11 वर्ष पहले अन्नदाता किसानों की क्या स्थिति थी। किसान खेती से पलायन करते थे, आत्महत्या के लिए मजबूर होते थे, लोगों के मन में व्यवस्था के प्रति खिन्नता थी परंतु 11 वर्ष में स्वायल हेल्थ कार्ड से लेकर प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, बीज को बाजार तक पहुंचाने की व्यवस्था आदि के साथ ही जो ईकोसिस्टम बनाया गया है, उसका परिणाम है कि यूपी के भी करोड़ों किसान इन योजनाओं से जु़ड़कर आत्मनिर्भर व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपना योगदान देने को तैयार हैं। देश के लगभग 10 करोड़ किसानों को यह सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री ने काशी को चुना है। प्रदेश के 2.30 करोड़ और काशी के 2.21 लाख परिवार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ आदि मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

योगी सरकार 68 लाख विद्यार्थियों को देगी स्मार्टफोन व टैबलेट, 20 से शुरू होगा वितरण

navsatta

यूपी के वरिष्ठ आईएएस ने बेची सब्जी,फोटो वायरल होने पर दी सफाई

navsatta

ताजमहल होटल के आर्ट गैलरी में कला उत्सव का आयोजन

navsatta

Leave a Comment