Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

खबर का असरःफोन पर रिश्वत मांगने वाले कोतवाल को एसपी ने किया निलंबित

रायबरेली,नवसत्ताःनवसत्ता की खबर का बड़ा असर हुआ है।यहां लालगंज कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अरुण सिंह को निलंबित कर दिया गया है।इंस्पेक्टर का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो वायरल हुआ था।नवसत्ता ने इसे प्रमुखता से अखबार और डिजिटल प्लेटफार्म पर चलाया था।


हम बता दें कि दो दिन पहले लालगंज कोतवाल का एक ऑडियो वायरल हुआ था।इस ऑडियो में कोतवाल अरुण सिंह किसी से कह रहे हैं कि 10 हज़ार लपेट कर लाया था।लेकिन यह कम है।पचास हज़ार रुपये लगेंगे।इस ऑडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी श्लोक कुमार ने एडिशनल एसपी को जांच सौंपी थी।जांच में इंस्पेक्टर कुमार प्रथम दृश्या दोषी पाए गए।जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी श्लोक कुमार ने इंस्पेक्टर अरुण कुमार को निलंबित कर दिया है।

संबंधित पोस्ट

Patiala Violence : हटाए गए आईजी, एसएसपी और एसपी, इंटरनेट सेवाएं बंद

navsatta

योगी के गढ़ में गरजी प्रियंका बोलीं, 70 सालों की मेहनत भाजपा ने सात सालों में गवां दी

navsatta

उन्नाव की धरती साहित्यकारों व क्रांतिकारियों कीः सीएम

navsatta

Leave a Comment