Navsatta
अपराधखास खबर

रायबरेली में बैंक मैनेजर पर नौकरानी की हत्या का मुकदमा दर्ज

रायबरेली, नवसत्ता: रायबरेली में बैंक आफ बड़ौदा के बैंक मैनेजर पर अपनी घरेलू नौकरानी की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।युवती की कल हुई मौत के मामले को अभी तक आत्महत्या बताया जा रहा था।
मामला शहर कोतवाली थाना इलाके का है।यहां इंदिरानगर में किराए पर मोहम्मद एखलाक अकेले रहते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में सीनियर मैनेजर के पद पर तैनात एखलाक ने पास के गांव मोहिद्दीपुर की रहने वाली गुड़िया नाम की युवती को घरेलू कामकाज के लिए रखा है।शनिवार को गुड़िया का शव मैनेजर के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मैनेजर ने बताया कि उसने आत्महत्या की थी। परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस से हत्या और दुष्कर्म की आशंका जताई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आनन फानन मामले को निपटाने के लिए परिवार वालों पर अंतिम संस्कार का दबाव डालने लगी। परिजनों ने इंसाफ न मिलता देख शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। जाम लगाते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और बैंक मैनेजर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

संबंधित पोस्ट

यूपी में एक दर्जन जेल अधीक्षकों का हुआ तबादला

navsatta

गैरकानूनी सैंड माइनिंग मामले में सीएम चन्नी के रिश्तेदार समेत 10 ठिकानों पर ईडी की रेड

navsatta

अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधाओं के साथ रिलायंस ने लॉन्च किया जियो फाइनेंस ऐप

navsatta

Leave a Comment