Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 17 अप्रैल 2021

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता :

दिनांक 16 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 70 (देर रात) कुल – 70
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 327

कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 853
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 47
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 1007 आरटीपीसीआर, 1667 एंटीजेन, 0 ट्रूनेट, कुल 2674 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 567929
3671लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 8617
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 555641
एक्टिव केस – 2424
रिकवर्ड केस – 6033
मृत्यु – 160
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 157e
एल – 2 कोविड -19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉजिटिव केस की संख्या – 108

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 19 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में जिला अस्पताल रायबरेली(सीएचओ हॉल)105.4 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर प्रथम स्थान पर रहा, बेला भेला 90 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर एवं जगतपुर 75 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहा। वहीं 3.9 प्रतिशत के साथ महराजगंज सबसे पीछे रहा।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/17.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

एसडीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर किया रूट मार्च दिया निर्देश

navsatta

पूर्व प्रधान ‘मोहम्मद रशीद’ का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

navsatta

महाराष्ट्र में कल से 15 दिन का आंशिक लॉकडाउन,यूपी में हाईकोर्ट ने कहा लॉकडाउन पर विचार करे सरकार

navsatta

Leave a Comment